Saturday, 16 March 2019

लोकसभा चुनावों ने बदली परीक्षाओं की तारीख, CA की परीक्षा अब 26 मई के बाद

ICAI CA exam 2019: सीए की परीक्षा 2 मई से 17 मई 2019 तक आयोजित होने वाली थी. जो अब 27 मई से 12 जून, 2019 तक आयोजित होगी.
दरअसल पूर्व में परीक्षा शेड्यूल 2 मई से 17 मई 2019 के बीच था। चुनावों के कारण परीक्षा स्थल स्कूल कॉलेजों का इलेक्शन बूथ के रूप में उपयोग होगा। इसी के चलते परीक्षाओं की तारीख बदली जा रही है। अब CA की परीक्षाएं 27 मई से 12 जून के बीच होगी। वहीं 5 जून को ईद के कारण भी परीक्षा नहीं हो पाएगी। CA के अलावा आईआईटी में दाखिले के लिए आवश्यक जेईई एडवांस और आईसीएआई की परीक्षाएं शामिल है, जो रिशेड्यूल हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े ICAI द्वारा जारी नोटिफिकेशन



Resonance Produce National Topper In CA Exam



Admission open for Academic Session 2019-20 , For apply click here  or call at 0744-6635570
A



No comments:

Post a Comment